कार गेम डाउनलोड कैसे करे। जो व्यक्ति कार गेम खेलना पसंद करते है, चाहे वह मोबाइल फ़ोन पर खेलते हो या कम्प्यूटर पर वो सब अक्सर इंटरनेट पर कार गेम्स को सर्च करते है पर उन्हें अच्छे गेम्स की लिस्ट नहीं मिल पाती। हम आपको टॉप 10 कार गेम्स के कुछ टॉप साइट्स की लिंक provide करायेंगे। जिस पर क्लिक करके आप सीधे इन साइट्स पर पहुंच जायेंगे।
इससे पहले हम आप बता दे की पिछली पोस्ट में टॉप 10 एंड्राइड गेम्स के बारे में बता चुके है। अगर आप इन गेम्स को डाउनलोड करना चाहते है, तो इस लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट पर जाकर यह टॉप एंड्राइड गेम डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तों चलिए इस पोस्ट में हम जानते है कार गेम डाउनलोड कैसे और कहाँ से करना है ऐसे कौन से गेम्स है जो मोबाइल और कंप्यूटर से लिए बेस्ट है।
- टॉप-10 Android Mobile Games डाउनलोड करे।
- मोबाइल में चार Hidden Game जिनके बारे में आप नहीं जानते।
- मोबाइल को ओवरचार्ज होने से कैसे बचाए।
Best कार रेसिंग गेम एंड्राइड मोबाइल यूजर को डाउनलोड करने लिए –
- WaterPark Ride & Stunts top dangerous water
- Car Transport euro Truck
- Flying Rescue Helicopter Car
- Concept car driving simulator
- Highway Traffic car racing game
Need For Speed No Limits – यह गेम सभी कार गेमों में से बेस्ट है। इस गेम को Electronic Arts द्वारा offered किया गया है… गेम properly और बेस्ट यूजर experience देने के लिए इस गेम की Download Size 872 Mb रखी गई है। इसको अभी 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका जो की outstanding है साथ से इसे इसके यूजर ने 4.4 रेटिंग दी है जो की बहुत ही बढ़िया है।
Asphalt Nitro – यह गेम खेलने में बहुत ही मजेदार अगर आप कार के शौकीन है तो यह गेम आपके लिए ही है
इस गेम को गेमलोफ्ट द्वारा डेवलप किया है जिसकी size 36.53 Mb है। जिससे यूजर को डाउनलोड करने में मोबाइल स्पेस related कोई परेशानी होती है यही कारण है की अभी तक इसे 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है इसको यूजर में 4.4/5 रेटिंग दी है।
Car Driving On Extremely Impossible Tracks – इस गेम में कमाल के 3D ग्राफ़िक्स का उपयोग किया है। इसे खेलते समय ऐसा लगता है जैसे कार धरती में नहीं बल्कि ग्रेविटी में चल रही हो यह कार गेम Games Den की तरफ से offered किया गया है जिसकी Size 28.62 है जिसकी वजह से यूजर इसे खेलना पसंद करते है।
CSR Racing 2 -अगर आप पहले भी रेसिंग गेम खेल चुके है। तो इस गेम के बारे में आपमें जरूर सुना होगा क्योंकि यह रेसिंग गेम्स बहुत ही पॉपुलर है इसे मोबाइल यूजर ने गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया है साथ ही यह गेम खेलने में इतना मजेदार जिससे प्रभावित होकर यूजर ने इसे 4.7/5 दी है।
Crazy for Speed – इस गेम के बारे में इसके नाम से ही पता चलता है। कि यह गेम जो लोग स्पीड गेम खेलने के लिए क्रेजी होते है उनके लिए यह गेम कितना मजेदार होगा ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि ऐसा इसके यूजर experience कह रहा है क्योकि इस गेम के उपोगकर्ताओ ने इसे प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया है और उन्हें इतना अच्छा response मिला कि उन्होंने इसको 4.6 रेटिंग दी है।
Asphalt 8: Airborne – इस कार गेम के बारे में कुछ भी बताने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है की यह गेम Gameloft कंपनी द्वारा Offored किया गया है। क्योंकि अगर आप किसी भी तरह के गेम्स खेलने का शौक रखते है तो आपने इस कंपनी के गेम्स जरूर खेले होंगे, और आपको यह अच्छे से पता होगा कि इसके खेले बहुत ही शानदार होते है।
यही कारण है इस गेम को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है साथ ही इसके ग्राफ़िक्स इतने शानदार है की इसे यूजर ने 4.5/5 रेटिंग दी है ।
Mountain 4ⅹ4 Climb – अगर आप mountain गेम खेलने का शौक रखते है तो फिर आपके लिए इससे अच्छा कोई गेम नई हो सकता क्योंकि यह सभी कार माउंटेन गेम्स में बेस्ट है। इसीलिए इस गेम को अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, साथ ही इसे यूजर ने 4.2 रेटिंग भी दी है जो इस गेम की खासियत वयां करती है।
Truck Driver Cargo – यह एक ट्रक बैलेंस गेम है जिसमे प्लेयर को ट्रक में भरी हुई लकड़िया और बॉक्स को भरकर उबड़-खाबड़ रास्ते से गुजरना होता है, पर ड्राइवर को ध्यान रहे की ट्रक में भरा सामान नीचे नहीं गिरना चाहिए। अगर सामान नीचे गिरा तो यह गेम ख़त्म हो जाता है इसे अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है साथ ही इसे यूजर ने 4.0 रेटिंग दी है।
Car Stunts Game 3D – इस गेम का नाम पढ़कर ही पता चलता है की यह एक कार स्टंट गेम है इसमें प्लेयर को कार को कंट्रोल करने के साथ-साथ आड़े-तिरछे रोड पर कार को चलाना होता है। जो बहुत ही मुश्किल काम होता है पर जब तक गेम में मुश्किलों से न भरा हो तब तक गेम खेलने में मज़ा नहीं आता अगर आप भी खतरों के खिलाडी बनना चाहते है इस कार गेम को डाउनलोड करके जरूर खेले।
- link :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.freeracinggame.carstuntsgame3d&hl=en
Motu Real Drift Speed – इस गेम को खेलने के लिए स्पीड के साथ-साथ आड़े-तिरछी सड़क पर कार को दौड़ाने के साथ Coin को collect करते हुए गेम में आगे बढ़ना होता है। यह गेम बहुत ही मजेदार होने के साथ इंटरस्टिंग भी है अगर इस गेम को आप डाउनलोड करना चाहते है तो इस गेम की डाउनलोड Size 37.89 MB है और इसे अभी तक 500 thousands से भी ज्यादा लोग डाउनलोड करके इसका आनंद ले रहे है।
- link :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.curiousgames.motu.patlu.real.speed.drift&hl=en
इस तरह आप सभी गेमों के नीचे दिए गई लिंको से टॉप-10 कार गेम डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी तरह के चार्जेज देने की जररूत नहीं यह गेम फ्री ऑफ़ कॉस्ट है, पर इस कार गेम के अलावा हम आपको टॉप साइट्स कार गेमों की लिंक बता रहे है। जिन पर क्लिक करके आप इन साइट्स पर redirect हो जायेगे और वहां पर सैकड़ो कार गेम्स उपलब्ध होंगे, इनमें से आप जो भी गेम डाउनलोड करना चाहे वह आसानी से कर सकते है।
टॉप – 4 रेसिंग कार गेम डाउनलोड करने के लिए
- http://www.myrealgames.com/genres/car-games/
- http://www.gametop.com/category/cars.html
- https://www.myplaycity.com/free-racing-
- games/http://www.download-free-games.com/download/cat/racing
इन चार वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में कॉपी करने के बाद आप टॉप गेम्स की साइट पर पहुंच जायेंगे। यहां पर पहुंचकर आप अपने मोबाइल में ढेरो “कार गेम डाउनलोड” कर सकते है। इसके लिए आपको चार्ज देने जरूरत नहीं है, मतलब इन साइट्स से आप फ्री ऑफ़ कॉस्ट गेम्स को डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तों, हम उम्मीद करते है आपको यहां से कार गेम डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम नहीं हुई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो। इसे सोशल मीडिआ Facebook, Twitter आदि पर जरूर शेयर करे ताकि इस टॉप रेसिंग गेम्स को डाउनलोड करके ज्यादा से ज्यादा इस गेम्स का आनंद उठा सके।
इन पोस्ट को भी पढ़िए –
nice post yaar.