मोबाइल से बिना सिम कार्ड कॉल कॉल कैसे करे! ऐसी कई ट्रिक्स होती है। जिनके बारे में यूजर को पता नहीं होता पर हम hindihint.com पर आपको मोबाइल से related ऐसी कई जानकारी प्रोवाइड कराते है जो बहुत काम की होती है जिन्हे यूज़ करके आप मोबाइल को कई गुना स्मार्ट तरिके से यूज़ कर सकते है।
आज की पोस्ट में जानेगे, मोबाइल में बिना सिम कार्ड किसी को कॉल कैसे करे। अब आप सोच रहे होंगे की क्या वाकई में सिम के बिना भी कॉल किया जा सकता है और यह कैसे पॉसिबल है।
बिना सिम कॉल किया जा सकता है और इस कॉल को करने के मोबाइल में सिम की जरूरत भी नहीं है न ही कोई एप्प मोबाइल में इनस्टॉल करना है। आपको मोबाइल के एप्प स्टोर में ऐसे कई एप्प मिल जायेंगे जो फ्री कॉल की देने की सुविधा देने का दावा करते है मगर यह बकवास एप्प होते है इनसे कॉल नहीं किया जा सकता।
दरअसल मोबाइल से कॉल करने के लिए मोबाइल में सिम न हो पर इसमें इंटरनेट ऑन होना चाहिए इसके लिए आपको मोबाइल में wifi connect करना होगा फिर इसके बाद क्या करना है इसकी जानकारी नीचे स्टेप्स में दी गई है।
मोबाइल से बिना सिम फ्री कॉल करने के लिए स्टेप by स्टेप जानकारी
Step:-1 अपने मोबाइल के Chrome browser को ओपन करके सर्च बॉक्स में Reveal name डालकर सर्च कर दीजिये।
Step:-2 अब जो पेज ओपन होगा उसमे पहले ऑप्शन Reveal name पर tap कर दीजिये, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट ओपन हो होगी इसमें नीचे की तरफ mobile दिखाई देगा।
Step:-3 इस मोबाइल में फ्लैग के ऑप्शन tap करेंगे तो इसमें बहुत सारे देशो के ऑप्शन खुल जायेंगे, आप यहां पर इंडिया सेलेक्ट कर ले।
Step:-4 इंडिया सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने keypad और Call का ऑप्शन आ जायेगा।
Step:-5 अब जिस भी नंबर को आप कॉल करने चाहते है उसे टाइप करके कॉल पर tap कर दे अब उस मोबाइल नंबर पर कॉल लग जायेगा और कॉल करने के साथ-साथ आप मैसेज भी कर सकते है।
इस तरह इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल फ़ोन से बिना सिम कार्ड फ्री कॉल कर सकते यह ट्रिक बहुत काम की है क्योंकि emergency में जब मोबाइल में बैलेंस नहीं होता तो आसानी से फ्री में कॉल किया जा सकता है।