मेरी कोई उम्र नहीं है, मेरे पास कोई सीमा नहीं है, और मैं कभी मरता नहीं जनाब ! मुझे इश्क कहते हैं !!
जब मैं तुम्हें Message करता हूं तो मैं तुम्हें Miss कर रहा होता हूं ! लेकिन जब मैं तुम्हें मैसेज नहीं करता तब मैं इंतजार कर रहा होता हूं कि तुम मुझे miss करो !!
मेरे पास तुम्हें छोड़ने की लाखों वजह क्यों ना हो !फिर भी मैं तुम्हारे साथ रहने की एक वजह ढूंढ लूंगा !!
खुशियां क्या होती है हमें नहीं पता, मैं तो तुम्हें Online देखकर भी पागलों की तरह Smile करने लगता हूं !!
हमने यह तो नहीं कहा, कि उनके लिए कोई दुआ ना मांगे ! बस इतना कहते हैं कि, दुआ में कोई उनको ना मांगे !!
मोहब्बत जिंदगी के फैसलों से नहीं लड़ सकते, किसी को खोना पड़ता है ! किसी को किसी का होना पड़ता है !!
तुम ही हो अब तुम ही हो, जिंदगी अब तुम ही हो ! चैन भी मेरा दर्द भी मेरी आशिकी अब तुम ही हो !!
यह जिंदगी चल तो रही थी ! पर तेरे आने से मैंने जीना शुरु किया !!
प्यार वह होता है ! जब आप किसी की आंख में देखें और आपको वह सब कुछ दिख जाए जो आप देखना चाहते हैं !!
सोने से पहले मेरी, आखिरी सोच हो तुम ! और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम !!
सच्चा प्यार आपके कहने से पहले ही समझ जाता है ! कि आप क्या कहना चाहते हो !!
मैं तुमसे बस कुछ पल कम जीना चाहता हूं ! ताकि मुझे तुम्हारे बिना एक पल भी न जीना पड़े
किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बड़ी बात नहीं ! लेकिन किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है !!
कल उसकी याद पूरी रात आती रही ! हम जागते रहे दुनिया और सोती रही !!
प्यार के उसूलों के बारे में वो लोग बताते हैं ! जिनका प्यार से कभी वास्ता ही नही रहा !!
बेवफाई रिश्ते का अंत होता है प्यार का नहीं ! क्योंकि हर रात के बाद नई सुबह जरूर होती है !!
जब तक प्यार में पागलपन ना हो ! तब तक वो प्यार नहीं है !!
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो ! क्योंकि हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं !!
ना जाने क्यों कोसते हैं लोग ! बदसूरती को क्योंकि बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं !!
क्यूं नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ जो कहते थे हम बहुत अच्छे से जानते हैं तुम्हे !!
मुस्कुरा जाता हूँ ! अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी !!
क्या पता था ! मोहब्बत ही हो जाएगी हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता था !!
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम ! परआज दिल की हर एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !!
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए, बेशक सांसे तुम्हारी चलती है ! लेकिन तुम में जान तो हमारी बसती है !!
चाहे कितनी भी बातें कर लो चैटिंग से पर दिल की तलब दूरी तब होती है जब तुम्हें आँखों से सामने देख लूँ !!
Read Also :-
These are nice Love Quotes.
Loving you is my favorite mistake.
Come live in my heart and pay no rent.
You will always have a special place in my heart no matter how much you hurt me.
thanks