आपने Amazon नदी और amazon जंगल के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी पता नहीं होगी इसलिए आज की इस post में हम Amazon रेनफॉरेस्ट से जुड़े हुए कुछ facts की बात करेंगे यह जंगल south-America में स्थित है जो की एक बेहद ही घना और खूबसूरत जंगल है इस जंगल में बहुत से जीव जंतुओं का बसेरा है जो कि देखने में बहुत ही अनूठे एवं अद्भुत होते हैं यह जंगल अपनी खूबियों के लिए जाना जाता है जैसे कि पेड़-पौधे, जीव-जंतु और कीट पतंगों की असंख्य प्रजातियां इस जंगल में पाई जाती हैं आइए जानते हैं इस वर्षावन के बारे में कुछ खास बातें ।
1. Amazon नाम ग्रीक पौराणिक कथाओं के Amazons से लिया गया है जिसका मतलब होता है महिला योद्धाओं की दौड़।
2. मानव द्वारा सबसे पहले Amazon जंगल में कदम वर्तमान के समय से 11,200 वर्ष पूर्व रखा गया था ।
3. Amazon विश्व का सबसे बड़ा वर्षा वन है इसलिए इसे जंगलों का राजा भी कहा जाता है ।
4. यह जंगल लगभग 2,100,000 वर्ग मील में फैला हुआ है जिसका अधिकांश भाग लगभग 60% ब्राजील में स्थित है इसके बाद पेरू में 13% और अन्य कई देशों जैसे कोलंबिया, बोलीविया, गोहाना आदि देशों में फैला हुआ है ।
5. एमेजॉन के जंगल में फलो की 3000 प्रजातीय ऐसी हैं जो खाने लायक हैं ।
6. Amazon जंगल बहुत ही पुरानी जंगल है इसका अस्तित्व लगभग 55 million वर्षों से है।
7. अमेजॉन जंगल को बचाने के लिए कई देश प्रयास करते हैं इन्हीं प्रयासों में से नॉर्वे देश ने 2008 में 1 million doller का अनुदान किया था ।
8. Amazon नदी जो कि Amazon रेनफॉरेस्ट से निकलती है में लगभग 3000 प्रजातियों की मछलियां पाई जाती हैं इसके अलावा यहां पर अभी भी इन की खोज जारी है ।
9. अमेजॉन नदी की चौड़ाई 190 किलोमीटर तक हो जाती है जब दक्षिण अमेरिका में वर्षा होती है
10. एक आंकड़े के अनुसार पिछले 40 वर्षों में अमेज़न वर्षावन को कम से कम 20% काटा गया है
11. Amazon जंगल की अगर तुलना करें भारत से तो यह लगभग भारत से डेढ़ गुना अधिक बड़ा है ।
12. Amazon जंगल से बहने वाली नदी अमेजॉन नदी दुनिया की दूसरी सबसे लंबी नदी है जिसकी लंबाई लगभग 6400 किलोमीटर है
13. अगर इस जंगल को एक देश घोषित कर दिया जाए वह विश्व का 9वां सबसे बड़ा देश होगा
14. इस जंगल में ज्यादातर अंधेरा ही रहता है क्योंकि इस जंगल के पेड़ इतने घने हैं कि है सूर्य की रोशनी को नीचे तक नहीं आने देते हैं जिसके कारण यहां पर अंधेरा बना ही रहता है
15. एमेजॉन के जंगल को पृथ्वी (earth) के फेफडे भी कहा जाता है क्योंकि यह लगभग 20% oxyzen का योगदान पर्यावरण में देते हैं ।
16. लगभग विश्व की 20% ऑक्सीजन सिर्फ Amazon के जंगलों से पैदा होती है
17. एमेजॉन के जंगल में लगभग 40,000 से अधिक पौधों की प्रजातियां पाई जाती हैं जबकि यहां पर लगभग 2.5 मिलियन कीट की प्रजातियां निवास करती हैं ।
18. अमेज़न वर्षावन की सीमाएं लगभग 9 देश से मिलती हैं और वह 9 देश है ब्राजील, कोलंबिया, पेरू, इक्वाडोर, बोलीविया, वेनेजुएला, सूरीनाम फ्रेंच, गयाना, गया आदि ।
19. Amazon की नदी पर आज भी कोई पुल मौजूद नहीं है ।
20. Amazon जंगल में एनाकोंडा सांप भी पाए जाते हैं जबकि यह जंगल मकड़ियों और कई अन्य जानवरों के लिए भी जाना जाता है ।
21. इक्विटास जोकि पेरू का एक शहर है यहां पर जाने के लिए आज भी कोई सुगम road नहीं है क्योंकि यह Amazon वर्षावन निचले भाग में स्थित है जहां पर रोड बनाना इतना आसान नहीं है यहां पर चार लाख से ज्यादा लोग रहते हैं ।