Backup का हिंदी अर्थ – किसी डेटा को किसी सुरक्षित जगह स्टोर करके रखना ताकि समय आने पर इस डेटा को बैकअप के द्वारा या बैकअप लेकर फिर से उस Data को रिस्टोर किया जा सके।
यह डेटा फोटो, दस्तावेज, वीडियो या ऑडियो फ़ाइल, किसी भी रूप में हो सकता है। सभी प्रकार के डेटा का बैकअप लिया जा सकता है।
कम्प्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन के इस मॉडर्न युग में कई प्रकार के उपकरण के साथ सॉफ्टवेयर Available है जिनकी सहायता से सभी प्रकार का डेटा का बैकअप लिया जा सकता है।
Backup की Definition और हिंदी Meaning
इसे अच्छे से समझने के लिए हम इस परिभाषा का सहारा के सकते है।
परिभाषा – बैकअप किसी फ़ाइल या डेटा की प्रतिलिपि(Copy) है। जिसे किसी दूसरे device या सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनाया जाता हूं।
लेकिन बैकअप शब्द का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु, सामान आदि के साथ भी किया जा सकता है। मतलब जैसे आप किसी व्यक्ति को किसी चीज के लिए Support कर रहे है तो यह आपका द्वारा उस व्यक्ति को दिया गया बैकअप है।
Backup का पूर्ण Hindi में अर्थ देखे तो इसके बहुत से हिंदी मतलब निम्न होते है।
- मदद
- अतिरिक्त खिलाड़ी
- समर्थन या समर्थन करना
- संगत, पक्ष लेना
- पीछे हटना
- पीछे ले जाना
मुख्यतया बैकअप का उपयोग दो प्रियोजनो (विनाश की स्थिति से बाद किसी चीज को पहले जैसा करना प्रियोजन कहलाता है) के लिए किया जाता हैं पहला – विनाश और डिजास्टर
इन्हीं दी परिस्थिति आने पर डिलीट हुए डेटा को फिर से या पुनः स्थापित किया जाता है।
Backup के उदाहरण
- नरेन्द्र हमेशा किसी व्यवसाय में लगाने पैसे पहले अपने पास एक backup प्लान रखता है।
- जब भी मोहन और सोहन के बीच झगड़ा होता है तो उनकी माँ हमेशा मोहन का पक्ष लेती है क्योंकि वह सोहन से छोटा है।
- मैंने अपने कम्प्यूटर से डिलीट फोटो का वापिस पाने लेने के लिए Dropbox में इनका बैकअप बना रखा है
- क्रिकेट की टीम में पंद्रह खिलाडी होते है मगर खेलते ग्यारह ही है बाकि तीन बैकअप के तौर पर रखा जाता है ताकि अतरिक्त खिलाडी को आकस्मित दुविधा आने पर खिलाया जा सके।
Nice article a good read and actually we use in my native Odia langauge the same english word.