ब्लॉग क्या है आज के आधुनिक युग में सभी के पास mobile phone है। ज्यादातर लोग घंटो अपना समय इंटरनेट पर Whatsapp, Facebook. Twitter, Instagram आदि चलाने बिताते है। पर वो यह नहीं जानते की लोग इसका फायदा उठाकर लाखों रुपए कमाते है अगर आप भी Social Media के जरिए पैसे कमाना चाहते है तो आपको भी अपना blog बनाना होगा और ब्लॉग बनाकर घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है।
दरअसल blog एक प्लेटफॉर्म है जहाँ ब्लॉगर को किसी भी topic जानकारी Share पड़ती है फिर वो किसी भी चीज बारे में हो सकती है अगर आप Businessman है तो business से जुडी जानकारी share कर सकते है और टीचर है तो किसी विषय की जानकारी, आप जो भी काम करते है उसके बारें में जानकारी लोगों को Share करनी सकते है।
- Read also:- फोन गुम या चोरी हो जाए तो इसे कैसे ढूंढे।
- Read also:- फ़ोन के फिंगरप्रिंट बटन से कर सकते है 12 काम।
ब्लॉग की सबसे अच्छी बात यह होती है इसे बनाने के लिए Technical Knowledge की भी जरूरत नहीं पड़ती अगर आप के पास computer का बेसिक knowledge भी है तो भी आप अपना ब्लॉग बना सकते है।
ब्लॉग कैसे और कहा पर बनाए
वैसे तो ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म जिन पर कोई भी अपना ब्लॉग बना सकता है पर हम आपको कुछ अच्छी ब्लॉगर के बारे में बताएंगे। जिन पर ब्लॉग बनाना आसान तो है ही साथ ही इसे manage करने में भी कोई Problems नहीं होती।
नीचे दिए गए महत्वपूर्ण ब्लॉग सर्विस है जहाँ पर आप अपना ब्लॉग बना सकते है –
- Blogger
- WordPress
- Tumblr
- Medium
- Quora
- Svbtle
- Postach.in
- Google+
शुरूआती में जो व्यक्ति अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है Blogger उनके लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉम है इस पर कोई भी अपना ब्लॉग 5 मिनट में बनाकर इंटरनेट पर किसी भी विषय पर जानकारी share कर सकता ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने की सबसे बात यह है की इसे पर blog बनाने के लिए पैसे नहीं देने होते यह free of cost होता है।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है
ब्लॉग पर Products की Advertise करने के लिए पैसे मिलते है जब कोई blogger अपने ब्लॉग पर information Share करता है। तो उसके ब्लॉग पर लोग(visitor) उस information को पढ़ने लिए आते है पढ़ने के साथ-साथ Advertise देखते है या उस पर क्लिक करते है जिसके लिए ब्लॉगर को पैसे मिलते है।
ब्लॉगर कौन कहलाता है
जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की information इंटरनेट पर शेयर करता है वह blogger होता है।