Aadhar card correction in hindi – आधार कार्ड एक जरूरी Document है अगर इसे बनाते कोई गलती हो जाये तो इसमें हम घर बैठे Online सुधार कर सकते है यह बहुत ही आसान है यह हम आपको पिछली post में बता चुके है कि aadhar card में किसी भी तरह के changes कैसे करते है, पर इसमें जो भी Correction/changes आपने किये है वो अभी तक हुए है या नहीं उसका Status क्या है यह कैसे पता करें इस पोस्ट में हम इसके बारे में detail जानेंगे
aadhar card status को check करने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है की Aadhar card में जो भी Correction/changes आपने किये है उसे update होने में 5 दिन का समय लगता है इसके बाद ही आधार कार्ड में जो भी Correction/changes आपने किये है वह update हुआ है या नहीं आप check कर सकते है।
aadhar card correction करते समय जब आपमें आधार कार्ड में किसी भी तरह का correction/changes किया होगा आपको एक URN नंबर मिलता है उस URN नंबर के द्वारा आपने आधार कार्ड में जो भी Correction/changes किये होंगे पता कर सकते है।
इसके लिए हमे आधार कार्ड की Official website resident.uidai.gov.in पर जाना होगा अब हम step by step जानेगे की aadhar card में correction सुधार हुआ है या नहीं –
- सबसे पहले resident.uidai.gov.in आधार कार्ड की website को open कर लीजिये
- इसके बाद आप Aadhar Online Services में पहुंच जाएंगे यहां screen पर तीन 3 option दिखाई देंगे Aadhar Enrollment Aadhar Update Aadhar Services
- इसमें हमे Aadhar Update की सबसे नीचे वाले check status – updation done online पर click करना है जैसा कि नीचे image में red box दिखाया गया है।
- ऊपर बताये गए option पर click करने के बाद आपके सामने नई pop-up window खुलेगी।
- इस page पर आने के बाद आपको जैसा की नीचे image में दिखाया गया है इस पेज पर aadhar card नंबर कर URN नंबर जो aadhar card correction करते समय आपको मिला था वह fill करके सबसे नीचे captcha दिया गया है उसे भी fill करके Get status पर click कर दे।
- अब आपके सामने जो page open होगा उस पर आपके आधार कार्ड का status होगा।
अब आपको detail में पता चल चुका है की आपके आधार कार्ड में correction हुआ है या नहीं आप बहुत ही आसानी से यह पता कर सकते है पर फिर भी आधार कार्ड से related कोई भी problem हो रही है तो नीचे comment box में comment करके पूछ सकते है।