Android mobile की volume button से आवाज कम,ज्यादा के आलावा कर सकते है 22 और काम –
एंड्रॉइड मोबाइल की volume button का प्रयोग लोग सिर्फ आवाज बढ़ाने के लिए लिए करते, क्योंकि उनको यह पता नहीं रहता की आवाज कम या ज्यादा करने के आलावा volume button से 22 और काम किये जा सकते। इस बटन के द्वारा हम ब्राइटनेस, music को play/pause, assistant, जैसे 22 सिर्फ इस बटन के जरिये कर सकते है वो भी बड़ी ही आसानी से Android मोबाइल volume button के 22 काम।
यह काम करने के लिए हमे android mobile में एक एप्प डाउनलोड करना होता है। जिससे size भी मुश्किल से 2 mb होती है इससे मोबाइल के space पर भी कोई नहीं पड़ता है।और इस एप्प को operate करना बहुत ही आसान है इसे कैसे use करना नीचे step by step बताया गया।
इस एप्प को download करने के लिए हमे play store में जाकर Button mapper नाम का एप्प सर्च करना होगा इसके बाद नीचे दी हुई guideline follow करे।
यह Android mobile एप्प download करे
-
Play store में जाकर आपको Button mapper नाम का App install कर ले पर ध्यान रहे जैसे नीचे image में दिखाया गया है वही एप्प इनस्टॉल करें।
-
इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद जैसे की आप इसे Open करेंगे तो। आपको आगे process करने लिए दो से तीन permission मांगी जाएगी आप को इन permission को allow कर दीजिए।
-
इसके बाद आपके सामने accessibility को on करने का ऑप्शन दिखाई देगा go पर tap करके setting में जाकर इसे on कर दे और on करने बाद back स्क्रीन पर आ जाए।
- अब Menu button के नीचे volume button जो की accessibility on करने के पहले hide था। अब show होने लगेगा इस पर tap करके next पेज पर जाने के लिए tap करना होगा।
-
next page पर आपके सामने volume up और volume down दो ऑप्शन दिखाई देंगे। ठीक इन्ही के नीचे customize को select कर ले इसे select करते ही single tap, double tap, long press ऑप्शन दिखाई देंगे इन तीनो options में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही –
-
कुछ Option आपके सामने open हो जायेंगे इन ऑप्शन में आपको उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है जो काम आप अपने volume button से करना चाहते है यह पर 22 ऑप्शन available है। जो ऑप्शन आप सेलेक्ट करना चाहते है उसे select कर सकते है जैसे मैंने यहा Brightness+ का option सेलेक्ट किया है तो volume button से brightness ही बढ़ेगी।
-
अब यहाँ एक ऑप्शन select करने के बाद इस app से exit होकर अपने मोबाइल फ़ोन की वॉल्यूम button को press करे आपके मोबाइल की brightness कम और ज्यादा होने लगेगी।