वायरस किसी भी मोबाइल के बहुत ही घातक चीज है अगर यह किसी में मोबाइल में हो तो पूरे मोबाइल को damage कर सकते है। इसीलिए हम उन तरीको जानेगे जिनका use करके हम mobile se virus nikal सकते है क्योंकि अगर मोबाइल में वायरस होते है। mobile slow होने के साथ hanging problem होने लगती है इसके कारण हमारा नुकसान भी होता है क्योंकि स्लो processing में कारण हम अपना का जल्दी नहीं कर पाते।
मोबाइल से वायरस निकालने के Best तरीके –
वैसे तो मोबाइल से वायरस बहुत से तरीको से निकाल सकते है, पर हम यह पर आपको कुछ बेस्ट तरीके और apps के बारे में बताएंगे। जिनका यूज़ करके आप अपने मोबाइल फ़ोन के वायरस तो ख़त्म तो कर ही देंगे साथ ही मोबाइल में वायरस आने के chances भी जीरो हो जायेगे, जिससे आप अपने फ़ोन हो जैसे चाहे उसे use कर सकते है साथ ही किसी भी फाइल या apps डाउनलोड करने के पहले आपको वायरस के बारे में सोचना भी नहीं पड़ेगा।
मोबाइल में वायरस है या नहीं कैसे पता करे
अगर आप यह जानना चाहते है की आपके मोबाइल फ़ोन में वायरस है या नहीं तो यह बहुत ही आसानी से पता किया जा सकता है। क्योंकि जब मोबाइल में वायरस होते है तो तब मोबाइल किसी भी आप को खोलते समय hang होने लगता है, मोबाइल की processing speed बहुत कम हो जाती है, automatic किसी भी एप्प को चलाते समय उस में बाहर आ जाते है, memory card मोबाइल में show नहीं करता ऐसी बहुत सी चीजे जिन के द्वारा हम मोबाइल को सही ढंग से operate नहीं कर पाते तब मोबाइल में वायरस हो सकते है।
मोबाइल में वायरस आते कहा से है
मोबाइल में वायरस आने का कारण है। इंटरनेट का यूज़ – हम daily कई ऐसी sites पर वीडियो ऑडियो, पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए visit करते है और इन्ही फाइलों में कई तरह के unknown source होते है। जिन से हमारे मोबाइल में वायरस आ जाते है जो लोग इन फाइलों को डाउनलोड नहीं करते वह apps तो जरूर चलाते होंगे क्योंकि कुछ एप्प भी वायरस आने का कारण होते है।
इसीलिए जब भी पाने मोबाइल फ़ोन में जब भी नया एप्प डाउनलोड करे तो अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर unknown source को चालू रखे यह आपके मोबाइल में जो apps unknown होते है उन apps को इन्टॉल होने से रोकता है जिससे मोबाइल फ़ोन safe रहता है।
वीडियो ऑडियो पीडीएफ आदि फाइलें ट्रस्टेड source से ही डाउनलोड करनी चाहिए इससे आपके मोबाइल के साथ-साथ आपका मेमोरी कार्ड भी डैमेज होने से बचेगा क्योकि अगर फ़ोन के जरिये मेमोरी कार्ड में वायरस आ जाते है तो आपको कार्ड ख़राब हो सकता है।
Mobile se virus को निकालने के लिए किन antivirus का प्रयोग करना चाहिए
अगर आप एंड्राइड या ios फ़ोन का उसे कर रहे है तो आपके मोबाइल के play store में ऐसे बहुत से apps मौजूद है जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन में virus आने से पूरी तरह से रोक सकते है यह एप्प best rated एप्प है इन्हे यूजर ने बहुत ही अच्छा response दिया है इसलिए इन antivirus के performance से खुश है
साथ ही इन एप्प को यूज़ करना बहुत ही आसान है साथ इन्हे play store से डाउनलोड करने लिए कोई शुल्क भी नहीं देना होता मतलब इन्हे आप free में डाउनलोड कर सकते है।
इन antivirus के द्वारा चाहे, वायरस कही भी Ram,Rom मेमोरी कार्ड या फिर मोबाइल स्टोरेज में ही क्यों न हो यह एप्प वायरस को automatic scan करके ख़त्म कर देंगे।
- 360 security antivirus boost
- Cm security lite antivirus
- Clean master
- Avest free mobile security
- Avg antivirus security
वायरस को मोबाइल की इस secret setting से भी रोका जा सकता है
मोबाइल फ़ोन में ज्यादातर वायरस एप्प के द्वारा मोबाइल में आते है जो की मोबाइल को स्लो करते है पर मोबाइल में एक secret setting होती है। जिसका यूज़ करके वायरस को मोबाइल में आने से पूरी तरह से रोका जा सकता है इस सेटिंग में जरिये आप अपने मोबाइल में कोई भी एप्प इनस्टॉल करे आप को वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है फिर आप जो भी एप्प चाहे अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर करके अपने फ़ोन का उपयोग कर सकते है।
पर इस सेटिंग को मोबाइल फ़ोन को यूज़ करने के लिए आपके पास मार्शमैलो 6.1 और Nogut 7.1 android वाला मोबाइल फ़ोन होने जरूरी है क्योंकि यह सेटिंग करने की सुविधा सिर्फ इन्ही एंड्रॉइड वर्जन में है।
- मोबाइल फ़ोन में virus आने से रोकने के लिए सबसे पहले हमे मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा।
- यहां पर सेटिंग में google ऑप्शन के अंदर जाकर security में जाए यह सेटिंग अलग अलग कंपनी के मोबाइल फ़ोन में अलग जगह हो सकती है, security ऑप्शन के लिए आपको मोबाइल फ़ोन में गूगल ऑप्शन में न जाना पड़े यह बाहर ही मिल जाय।
- Security में जाने के बाद google play protect पर tap करे इस पर टैप करने के बाद आपके सामने नीचे की ओर दो ऑप्शन दिखाई देंगे इन ऑप्शन को आपको enable करना है।
- अब जब भी आप पाने मोबाइल फ़ोन से कोई भी एप्प इनस्टॉल करेंगे तो google खुद ही automatic जो एप्प आप install करेंगे। उसे scan कर लेगा इसके लिए आपको कोई भी सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर इस एप्प में वायरस होगा तो गूगल notification के जरिये आपको बता देगा और वो यह एप्प इनस्टॉल नहीं होने देगा।
Data factory reset करके वायरस निकाले
यह mobile se virus nikalne का सबसे बढ़िया तरीका है। इससे आप के मोबाइल फ़ोन में जितने भी वायरस होंगे डाटा फैक्ट्री रिसेट करने के बाद पूरी तरह से ख़त्म हो जायेंगे सेटिंग अलग अलग कंपनी के मोबाइल फ़ोन में अलग अलग जगह होती है इसे आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर रिसेट कर ले।
इस सेटिंग को रिसेट करने के बाद अपने मोबाइल फ़ोन में play store से antivirus जरूर install कर लेना चाहिए जिससे फिर से जब मोबाइल में वायरस आ जाये तो मोबाइल को reset करने की जरूरत न पड़े।
- Truecaller से मोबाइल नंबर कैसे हटाये – 2 तरीके –
- 9 Best Tips मोबाइल Hang और Slow होने से कैसे बचाये।
मोबाइल को reboot करके वायरस हटाये
मोबाइल को रिबूट करके भी mobile se virus हटाए जा सकते। इसके लिए आपको अपना मोबाइल फ़ोन reboot करना होगा reboot करने के लिए, अपने मोबाइल की power button को कुछ सेकंड तक दबा कर रखे इसके बाद आपके सामने phone reboot का ऑप्शन आ जायेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल में कुछ देर तक processing होगी इसके बाद आपका मोबाइल पहले से बेहतर काम करेगा और उससे वायरस भी निकल जायेंगे।
दोस्तों, अब आप अच्छी तरह से समझ चुके है। mobile se virus kaise nikale जाते है, इन तरीको को अगर आप फॉलो करेंगे तो मोबाइल में वायरस आने के चान्सेस जीरो रहेंगे और आपका मोबाइल फ़ोन अच्छी तरह से काम करेगा पर बहुत से लोग होते। जिन्हे इन apps, secret setting आदि का पता नहीं होता और मोबाइल में वायरस होने के कारण परेशान होते है उन्हें भी इस परेशानी से बचाने के लिए इस पोस्ट को facebook, twitter आदि social media पर share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की help की जा सके।
sr abhi tk android mobile me play store chal rha tha but ab open karte h to ERROR RETRIEVING INFormation from server, likh kr arha h, kaise open kare
sabse phle aap apna data connection check kariye. aur phir play store ki setting me jakar clear cache kar dijiye. iske baad bhi problem rhe to apna google account remove karke mobile restart kar de aur phir se goole account se login kare.
bhaut hi acchi jankari di aapne
aapko hamare dwara share ki janakri achhi lgi aapka dhnyavad brajesh ji
Sir mere mobile virus hai par me inhe hta nhi pa rha hi Kay Kari.
aap inhe romove karne ke antivirus ka use kare inki list is post me di hai
bahut achi jaankari di aapne
thanks
mujhe iski jankari nahi thi aapne bahut achi post share ki thanks for sharing 🙂
Sir mobile reset karne se virus hat Kate he 10-15 din me vapas as jate he kya kare
aap apne mobile phone me antivirus install kar lijiye, antivirus ki list is article me diye gai hai
Memory card me kuchh bhi move krta hoon to short cut ban jate hai iske life kya kre