नई शुरुआत कैसे करे! कुछ लोग किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए बहुत सोचते है, सोचना भी चाहिए पर कितना और किस हद तक सोचना कुछ लोग तो हद ही कर देते है, क्योंकि किसी भी काम करने से पहले सोचने की नहीं! बल्कि उस काम सफलता पाने के लिए प्रयास की जरूरत होती है।
क्योंकि हम किसी काम को लेकर जितना सोचते है उसे करने में नकारात्मकता ही बढ़ती है। वैज्ञानिको के अनुसार हम जिस चीज के बारे में सोचते है उसके बारे में सोचते समय जो विचार हमारे मन में आते उस में से 70% नकारात्मक होते है जबकि सिर्फ 30% विचार सकारात्मक होते है अगर हम अनुपात Ratio में बात करें तो 7:3 का ratio होता है। अगर हम उस काम के बारे में ज्यादा सोचेंगे तो 70 Negative विचार ही हमारे दिमाग में आयेंगे और नतीजा यह होगा की वह काम शुरू होने से पहले ख़त्म हो जायेगा।
किसी भी काम की शुरुआत करें – किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए उसके बारें में सिर्फ बेसिक जानकारी होनी जरूरी है और यह बेसिक जानकारी आप अपने किसी रिलेटिव या दोस्त से ले सकते जो इस चीज के बारे में जानकारी रखता है।
अगर आपके पास ऐसा कोई भी नहीं है जो इस काम के बारे में जो आप करना चाहते है ।उस काम के बारे में आपको जानकारी न दे सके तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इंटरनेट पर आज हर चीज का Solution मौजूद है फिर चाहे आप चाँद पर ही क्यों न जाना चाहते हो। अगर आपमें सीखने की तलब है तो आप कुछ भी सीख सकते है।
आप इस Example से समझिए – मान लीजिये आप के पास एक कार है और आप को उस कार से रात के समय इंदौर से जबलपुर का सफर तय करना जिसकी दूरी लगभग 600 km है। अब आप यह सोचेंगे की में रात में सफर कर रहा हूँ। अंधेरा है और फिर गाडी में सिर्फ दो ही लाइट है, पर वो दो लाइट ही आपको इतना लम्बा सफर तय करवा देते है। जिनकी रोशनी मुश्किल से 300 मीटर आगे तक जाती होगी पर जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाते यही यह रौशनी भी आगे बढ़ती आती है रास्ता खुद ही नजर आता जाता है।
Moral of the Story – ठीक उसी तरह जब हम किसी काम की शुरुआत करते है तो रास्ता खुद ही हमारे सामने बनता जाता है। आपको सिर्फ उस रास्ते पर चलने की जरूरत है आप अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जायेंगे।
Read Also more moral stories :-